Salt is something that without it, you can not imagine the food. But do you know that salt is also very helpful for our hair problem? It has properties that are very useful in eliminating the scalp eczema to hair loss . If you add some salt in your shampoo, then you get rid of from all your hair problems. Check out this video to know the benefit of putting salt in your shampoo.
मक एक ऐसी चीज है जो अगर खाने में ना हो तो खाने में स्वाद नहीं आता। पर क्या आप जानते हैं कि नमक हमारे हेयर प्रॉब्लम के लिए भी काफी मददगार होता है। इसमें ऐसे गुण होते हैं जो सिर में एक्जिमा से ले कर बालों की ऑइलीनेस को खत्म करने में बहुत उपयोगी है। अगर आप शैंपू करते वक्त उसमें थोड़ा सा नमक मिलाते है तो समझिये आपके बालों की सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। आइए जानते है शैंपू में नमक मिलाकर लगाने से बालों को क्या-क्या फायदा मिलते है ।